Edited By Imran,Updated: 21 Nov, 2024 02:23 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सड़क पर खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों को...
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सड़क पर खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि यह हादसा हल्दौर-नहटौर मार्ग पर डींगरपुर गांव के पास हुआ। 20 नवंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चोटिल दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि एक घायल की अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हल्दौर-नहटौर मार्ग पर डींगरपुर गांव के पास हल्दौर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सड़क पर खराब खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार रविन्द्र (24), दीपक (23) और ऋतिक (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।