Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 09:52 AM

Balrampur News: जिले में छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के मामलों के उजागर होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है।कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में छांगुर बाबा की आलीशान हवेली जैसी कोठी पर अब बुलडोजर चल सकता है। यह वही कोठी है जहां छांगुर बाबा...
Balrampur News: जिले में छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के मामलों के उजागर होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है।कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में छांगुर बाबा की आलीशान हवेली जैसी कोठी पर अब बुलडोजर चल सकता है। यह वही कोठी है जहां छांगुर बाबा नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रहता था और वहीं से अपने गैरकानूनी कामों को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि यह कोठी गाटा संख्या 337/370 की जमीन पर बनी है, जो कि नीतू नवीन अरोड़ा के नाम दर्ज है। यह जमीन सरकारी भूमि बताई जा रही है, जिस पर अवैध कब्जा कर कोठी खड़ी की गई है।
तहसीलदार ने दिया था बेदखली का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में तहसीलदार उतरौला के न्यायालय ने 15 मई 2025 को आदेश पारित किया था, जिसमें साफ कहा गया कि एक हफ्ते के भीतर यह अवैध कब्जा खाली किया जाए। इसके बाद भी जब कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने 26 मई और 6 जून को दोबारा नोटिस जारी कर खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
जब प्रशासन पहुंचा कार्रवाई के लिए, बहू और लोगों ने किया विरोध
बताया जा रहा है कि सोमवार को जब भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम कोठी पर कार्रवाई करने पहुंची, तो वहां मौजूद छांगुर बाबा की बहू और लगभग 25-30 अन्य लोग—जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे ने इसका विरोध किया। इन लोगों ने कोठी का मुख्य दरवाजा भी नहीं खुलने दिया और प्रशासन को जमीन की पैमाइश करने से रोक दिया।
दीवारों पर चस्पा किया गया नोटिस
प्रशासनिक टीम को बिना पैमाइश किए वापस लौटना पड़ा। हालांकि, तहसीलदार की ओर से एक बार फिर नोटिस कोठी की दीवार पर चस्पा की गई, जिसमें कहा गया है कि यदि 7 दिन के भीतर यह अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर जबरन हटाएगा।
तय माना जा रहा बुलडोजर एक्शन
अब उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है और छांगुर बाबा की यह आलीशान कोठी जमींदोज की जा सकती है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।