Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 04:42 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार पर हुड़दंग और माहौल बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। खासकर, होली के दिन जुमा की नमाज होने के कारण पुलिस शांति बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं बना रही है। सभी थाना...
Meerut News: उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार पर हुड़दंग और माहौल बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। खासकर, होली के दिन जुमा की नमाज होने के कारण पुलिस शांति बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं बना रही है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे इलाके, जहां मिश्रित आबादी है, उन्हें चिन्हित करें और वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें। साथ ही, जो लोग बवाल कर सकते हैं, उनकी सूची तैयार कर उन्हें रोकने के लिए कार्रवाई करें।
एसपी सिटी का सख्त बयान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि, "माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बड़े लोगों के साथ ही किशोरों पर भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जुमा की नमाज को लेकर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है, क्योंकि होली और जुमा एक ही दिन पड़ने से कहीं रंग डालने जैसी घटना न हो, इसको लेकर पुलिस आशंकित है। इस संदर्भ में शहर के सभी थानों को रणनीति बनाने को कहा गया है।
थाने बुलाकर दी जाएगी चेतावनी
पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन लोगों के बारे में यह संभावना है कि वे माहौल बिगाड़ सकते हैं, उन्हें थाने बुलाकर चेतावनी दी जाएगी। इसके अलावा, थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक बुलाकर लोगों से आपसी बातचीत और समझौते के प्रयास किए जाएंगे।
मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क
क्योंकि जुमा की नमाज होली के दिन ही है, पुलिस मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क कर उनके सहयोग की अपील कर रही है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होली के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके।
कानूनी व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश
पुलिस ने बागपत में सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बवालियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से मनाया जाए। इस साल पुलिस का फोकस सिर्फ रंगों और खुशियों में सामूहिक आनंद सुनिश्चित करना नहीं, बल्कि होली के दौरान शांति बनाए रखने पर भी है।