Mirzapur News: दो साल से चल रहा था मतांतरण का खेल, पादरी दंपती जेल भेजे गए

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2025 08:21 PM

mirzapur news the game of conversion was going on for two years the pastor cou

जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहरा गांव में बीते दो वर्षों से चल रहे कथित मतांतरण के खेल का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में मतांतरण कराने के आरोप में एक चर्च के पादरी, उसकी पत्नी समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार...

मिर्ज़ापुर: जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहरा गांव में बीते दो वर्षों से चल रहे कथित मतांतरण के खेल का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में मतांतरण कराने के आरोप में एक चर्च के पादरी, उसकी पत्नी समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पादरी और उसकी पत्नी लंबे समय से गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे। उन्हें आर्थिक सहायता, इलाज, नौकरी और अन्य सुविधाओं का लालच देकर चर्च में बुलाया जाता था। प्रार्थना सभा के दौरान कथित रूप से उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था। यह गतिविधि पिछले करीब दो वर्षों से लगातार चल रही थी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मतांतरण के इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल थे, जो लोगों को चर्च तक लाने और उन्हें प्रलोभन देने में पादरी और उसकी पत्नी की मदद करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से धार्मिक साहित्य, दस्तावेज और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है, जिन्हें जांच का हिस्सा बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे और कितने लोगों का मतांतरण कराया गया। देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!