Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 06:42 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ अभद्र और आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में चिंता......
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ अभद्र और आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में चिंता बढ़ गई है।
लगातार कॉल और अशोभनीय बातें
थाना खंदौली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल दीपाली सिंह 6 दिसंबर की सुबह अपनी ड्यूटी पर थीं। करीब 11:30 बजे उनके मोबाइल पर बार-बार कॉल आने शुरू हो गए। पहली कॉल उठाने पर कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेश बताया और तुरंत ही बदतमीजी व अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने लगा। कॉन्स्टेबल ने तुरंत वह नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने कई दूसरे नंबरों से फिर कॉल करना शुरू कर दिया और इस बार फोन पर आपत्तिजनक फोटो भी भेजने लगा।
पीड़िता ने जुटाए सबूत, FIR दर्ज
कॉन्स्टेबल दीपाली सिंह ने बताया कि आरोपी की बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। भेजी गई आपत्तिजनक तस्वीरें और स्क्रीनशॉट भी उन्होंने सुरक्षित रखे हैं। इन सभी सबूतों के आधार पर उन्होंने तुरंत थाने में तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत FIR दर्ज करने और जांच शुरू करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच
जांच टीम ने सबसे पहले आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी नंबरों की कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी स्थानीय क्षेत्र का है या नहीं, उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबर फर्जी दस्तावेज पर लिए गए सिम तो नहीं हैं। कहीं कोई सिम-स्वैप या तकनीकी दुरुपयोग तो नहीं हुआ।
एसीपी की पुष्टि—जरूरत पड़ी तो साइबर सेल की मदद ली जाएगी
एसीपी एत्मादपुर ने फोन पर बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच तेजी से चल रही है। जरूरत पड़ी तो साइबर सेल की विशेष टीम की मदद लेकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस में चिंता
इस घटना के बाद आगरा पुलिस लाइन और स्थानीय पुलिस विभाग में चिंता बढ़ गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी हरकतें कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं। महिला सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।