स्कूल-कॉलेज के बच्चों पर क्यों भड़के प्रेमानंद महाराज? दी सख्त चेतावनी; युवाओं से की ये खास अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2025 10:42 AM

why did premananda maharaj become angry with school

Sant Premanand Maharaj: आज के समय में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच गाली-गलौज, गंदी भाषा, अश्लील मजाक और गलत आदतें तेजी से बढ़ रही हैं। इस बदलते व्यवहार...

Sant Premanand Maharaj: आज के समय में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच गाली-गलौज, गंदी भाषा, अश्लील मजाक और गलत आदतें तेजी से बढ़ रही हैं। इस बदलते व्यवहार को लेकर माता-पिता और समाज दोनों ही चिंतित हैं। इसी चिंता को लेकर एक व्यक्ति वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा और उनसे सवाल किया। 

भक्त ने पूछा ये सवाल 
भक्त ने पूछा कि आज के बच्चे गंदी भाषा क्यों बोल रहे हैं, गालियां क्यों देते हैं और गलत चीजों की तरफ इतना आकर्षित क्यों हो रहे हैं। इस सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने बहुत साफ और सीधे शब्दों में जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।

महाराज ने दिया ये जवाब  
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि गालियां देना और गंदी बातें करना बच्चों के चरित्र को खराब करता है। इससे उनका स्वभाव धीरे-धीरे बिगड़ने लगता है और उनका व्यक्तित्व कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा, “आजकल गाली देकर बात करना एक चलन बन गया है, जो बहुत गलत है। आपस में गालियां देना, गंदी बातें और अश्लील मजाक नहीं करने चाहिए। इससे हमारा स्वभाव बिगड़ता है और हमें नुकसान होता है।ऐसा मनोरंजन हमें नीचे गिराता है। मन को सही दिशा में रखना चाहिए।”

विद्यार्थी जीवन अनुशासन और संयम का समय है
महाराज ने कहा कि छात्र जीवन बहुत पवित्र होता है और इसे अनुशासन के साथ जीना चाहिए। यह समय मनमानी करने का नहीं, बल्कि संयम और आत्म-नियंत्रण का होता है। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी का जीवन तपस्या जैसा होता है, जो छात्र नशा करता है, गलत संबंध बनाता है, गंदी बातें बोलता है और गलत आचरण करता है, वह सही मायने में विद्यार्थी नहीं होता। यह गलत रास्ता है और इससे बचना चाहिए।”

युवाओं से की खास अपील
प्रेमानंद महाराज ने युवाओं से अपील की कि वे बुरी आदतों से दूर रहें, अपने बड़ों का सम्मान करें और अच्छा व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा, “हम नए बच्चों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि वे नशा और गलत आचरण से दूर रहें। समाज में अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ें और अपने व्यवहार से समाज को बेहतर बनाएं।”
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!