Deoria News: पुलिस अभिरक्षा में बनी रील वायरल, दारोगा समेत 2 सिपाही निलंबित, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था गैंगस्टर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Jul, 2024 06:55 AM

sub inspector and two constables suspended for making gangster reel

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में घायल तथा पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती एक शातिर गैंगेस्टर द्वारा रील बनाने तथा उसके सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एक दारोगा तथा दो सिपाहियों को...

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में घायल तथा पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती एक शातिर गैंगेस्टर द्वारा रील बनाने तथा उसके सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एक दारोगा तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि सुरौली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी गैंगेस्टर नितेश यादव उर्फ रफ्तार शातिर बदमाश है और वह कुछ युवाओं को अपने गैंग में शामिल कर अपराध करता रहता था। उसके खिलाफ लूट, छिनैती, रंगदारी आदि के कई मुकदमें थानों में दर्ज है। बीते बुधवार को उसकी मुठभेड़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसको उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कालेज देवरिया लाया गया था।

PunjabKesari

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तभी गैंगस्टर के दो साथियों ने गैंगस्टर के इशारे पर उसका वीडियो शूट किया और रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दी। उसके पांच साथियों का चलती कार का फाटक खोलकर स्टंट करने व मेडिकल कालेज में उपचार के लिए गैंगस्टर को ले जाने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें लिखा है कि मिस्टर रफ्तार यादव 307, कुछ टाइम लगेगा फिर लौटेंगे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर रील प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने वीडियो शूट करने वाले दो आरोपितों गोलू यादव और अतुल राव की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक कुन्दन पटेल, सिपाही रविन्द्र प्रताप यादव और अमित यादव को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!