Edited By Ramkesh,Updated: 17 Jan, 2026 03:29 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर होमगार्ड और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने ठगी कर हड़पी गई 25 हज़ार की नगदी व एक बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। शातिर होमगार्ड अपने एक साथी के साथ...
शामली (पंकज मलिक ): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर होमगार्ड और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने ठगी कर हड़पी गई 25 हज़ार की नगदी व एक बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। शातिर होमगार्ड अपने एक साथी के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था इससे पहले भी उसने कहीं ठगी की वारदात की है जिनमें वह पहले भी जेल जा चुका है।
होमगार्ड के पद पर कार्यरत है आरोपी
दरअसल, पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर कोतवाली पुलिस ने गांव बुटराड़ी में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक होमगार्ड भी है जो की जनपद सहारनपुर का रहने वाला है और वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। पकडे गया होमगार्ड का नाम सोनू है जो ग्राम चौरा थाना ननौता जनपद सहारनपुर व उसका साथी विपिन ग्राम मित्तल गढ़ थाना ननौता जनपद सहारनपुर का रहने वाला है।
बीते11 जनवरी को घटना को दिया अंजाम
बीते11 जनवरी को शातिर होमगार्ड पुलिस की वर्दी में अपने साथी के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराड़ी में जयप्रकाश नाम के एक व्यक्ति के घर पहुंचा जहां पर उसने खुद को लांक चौकी पर तैनात होना बताया और जयप्रकाश की लड़के की पत्नी के साथ ट्रेनिंग एवं पोस्टिंग पर रहने की बात कर उनसे 5 हज़ार रुपए की मांग की जैसे ही वह पैसे लेने के लिए अंदर गए तथा घर में रखे रुपए गिनने लगे तो उनमें से एक व्यक्ति अंदर चला गया और उनसे 25 हज़ार रुपए ले लिए और 1 घंटे बाद रुपए लौटाने की बात कहकर वहां से चले गए।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
शातिर होमगार्ड ने बकायदा अपना नंबर भी जयप्रकाश जी को दिया और कहा कि वह खुद ही 1 घंटे बाद आकर पैसे दे जाएंगे और यदि कोई परेशानी हो तो वह उसे नंबर पर फोन कर सकते हैं लेकिन जब 1 घंटे बाद भी कोई वापस नहीं आया तो जयप्रकाश सिंह ने होमगार्ड द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर नहीं लगा इसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ किसी प्रकार की ठगी हुई है जिसके बाद उन्होंने पूरे घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले के छानबीन शुरू कर दी।
25 हज़ार रुपए की ठगी
सीओ शामली अपेक्षा निंबाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी 2026 को एक हमारे पास सूचना प्राप्त हुई जिसमें वादी जयप्रकाश ग्राम बूतराती द्वारा बताया गया कि दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में उसके घर पर आए और उन्होंने अपने आप को लांक चौकी में तैनात बताया और उन्होंने उनसे 25 हज़ार रुपए मांगे और यह कहा कि हम आपको पैसे वापस दे देंगे जयप्रकाश सिंह ने सीधेपन में पैसे दे दिए और उनको बाद में एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
अरोपी पर पहले से दो मुकदमे दर्ज
पीड़ित की शिकायत पर हमने अपनी टीम तुरंत ही उन ठगो को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी और इसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें पता चला कि एक अभियुक्त इसमें हमारा एक होमगार्ड है जिसका नाम सोनू है और उस पर पहले से भी दो मुकदमे दर्ज हैं और उसकी वर्तमान तैनाती जनपद सहारनपुर में है और उसका जो साथी है उसका नाम है विपिन दोनों को हमने गिरफ्तार किया है जिसे 25 हज़ार रुपए हमने बरामद किए हैं साथ ही बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी हमने बरामद की है इस संबंध में अभियोग भी पंजीकृत कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।