मथुरा में नागिन का कहर! सांप को मारना पड़ा भारी, बदले में 3 लोगों को डसा – एक की मौत, गांव में मचा कोहराम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Jul, 2025 07:51 AM

mathura news killing a snake proved costly in return it bit 3 people

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक काले रंग की नागिन के हमला करने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पिछले 3 दिनों में नागिन ने एक 35 साल के मनोज को डस कर मार...

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक काले रंग की नागिन के हमला करने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पिछले 3 दिनों में नागिन ने एक 35 साल के मनोज को डस कर मार डाला और 2 अन्य लोगों को डसने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, गांव के सपेरों ने नागिन को पकड़ लिया है, लेकिन डर का माहौल अभी भी कायम है।

घटना कैसे हुई?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 2 जुलाई को मनोज के घर नवजात बेटी दुर्गेश के नामकरण संस्कार के दिन शुरू हुआ। उसी दिन मनोज के भाई सचिन ने घर की छत पर एक सांप देखा और उसे लाठी से मार दिया। सचिन कुछ दिन बाद अपने गांव लौट गया। 4 दिन बाद घर में काली नागिन दिखाई दी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

नागिन ने मनोज को डसा
बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की रात मनोज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के अंदर सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे नागिन ने मनोज को डस लिया। उसकी चीख सुनकर घर में अफरातफरी मच गई। मनोज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

नागिन ने फिर 2 लोगों को डस लिया
शनिवार रात मनोज के जीजा दिनेश और बड़े भाई पप्पू एक कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान नागिन अचानक उनके बीच में आ गई और दोनों को डस लिया। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में दहशत का माहौल
यह घटना पूरे सिहोरा गांव में फैल गई है। लोग नागिन के बदले की बात पर विश्वास कर रहे हैं। सपेरों ने नागिन को पकड़कर घर के अंदर झाड़-फूंक की, लेकिन परिवार के लोग अब भी घर के अंदर सोने से डर रहे हैं और रात में बाहर जागते हैं।

परिवार का हाल
मनोज का परिवार इस खौफनाक घटना के बाद पूरी तरह दहशत में है। परिवार के लोग डर के कारण रात भर घर के बाहर जागते हैं और लगातार सोच रहे हैं कि अगला शिकार कौन होगा। गांव के लोग भी इस घटना को लेकर हैरान और डर के माहौल में हैं।

प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं
अभी तक इस मामले में प्रशासन या किसी वैज्ञानिक ने कोई प्रतिक्रिया या जांच की घोषणा नहीं की है। पूरे इलाके में इस घटना ने भय और असमंजस का माहौल बना रखा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!