Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 02:26 PM

Jhansi News:आजकल सोशल मीडिया और मोबाइल की लत किस कदर परिवारों को तोड़ रही है, इसका एक बेहद दर्दनाक मामला झांसी जिले से सामने आया है। जहां सिर्फ तौलिया ना देने की बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।...
Jhansi News:आजकल सोशल मीडिया और मोबाइल की लत किस कदर परिवारों को तोड़ रही है, इसका एक बेहद दर्दनाक मामला झांसी जिले से सामने आया है। जहां सिर्फ तौलिया ना देने की बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। ये घटना ना सिर्फ एक मासूम बच्ची को मां से अलग कर गई, बल्कि एक पूरा परिवार तबाह हो गया।
रील देख रही थी पत्नी, पति ने मांगा था तौलिया
घटना झांसी के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पति प्रेम प्रकाश खेत से लौटकर नहाने गया था। नहाने के बाद उसने पत्नी राधा से तौलिया लाने को कहा, लेकिन राधा पलंग पर लेटी मोबाइल पर इंस्टाग्राम रील देखती रही। जब काफी देर तक तौलिया नहीं आया, तो प्रेम बाथरूम से बाहर आया और देखा कि राधा अब भी फोन में व्यस्त है। गुस्से में आकर उसने राधा को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने से आहत होकर राधा ने घर में रखी चूहा मारने की दवा खा ली।
अस्पताल ले जाया गया, नहीं बच सकी राधा
जैसे ही राधा की तबीयत बिगड़ने लगी, परिवार ने उसे गुरसराय अस्पताल ले जाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
लव मैरिज से शुरू हुआ था रिश्ता
राधा (20) और प्रेम प्रकाश की शादी 2 साल पहले लव मैरिज के जरिए हुई थी। राधा का मायका औरैया में है और उसकी बड़ी बहन की शादी प्रेम के गांव में हुई थी। राधा अक्सर बहन के घर आती थी और यहीं उसकी मुलाकात प्रेम से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और परिवार की सहमति से दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन शनिवार को एक मामूली विवाद ने सब खत्म कर दिया।
छोटी बच्ची को पीछे छोड़ गई राधा
राधा और प्रेम प्रकाश की एक साल भर की बच्ची भी है, जो अब मां के बिना रह गई है। राधा की बहन ज्योति ने बताया कि झगड़े के समय वे घर पर ही मौजूद थीं और उन्होंने राधा को समझाया भी था कि बच्ची का ख्याल रखो, कुछ गलत मत करना। लेकिन राधा ने किसी की नहीं सुनी और ये बड़ा कदम उठा लिया।
पुलिस कार्रवाई क्या कहती है?
थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए राधा को मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट को बुलाया गया है।