Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 07:36 AM

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मासूम कुत्ते को स्कूटी से रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे CCTV...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मासूम कुत्ते को स्कूटी से रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके की है। एक शख्स ने पहले एक कुत्ते को अपने घर में बेरहमी से मारा और फिर उसे रस्सी से स्कूटी के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटा। विडंबना यह है कि कुत्ता जिंदा था और लगातार दर्द से चीख रहा था, लेकिन आरोपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह स्कूटी चलाता रहा और कुत्ता करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता चला गया।
CCTV में कैद हुई दरिंदगी
पूरा हादसा पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता तड़प रहा है लेकिन स्कूटी चालक को जरा भी दया नहीं आ रही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।
समाजसेवी संस्था ने उठाई आवाज
घटना के सामने आने के बाद समाजसेवी संस्था की महिला कार्यकर्ता मिनी खरे ने नवाबाद थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले कुत्ते को घर में मारा, फिर सड़क पर घसीटकर उसकी जान ले ली। मिनी खरे ने पुलिस से इस क्रूरता पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र राजपूत ने बताया कि कुत्ते का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को सौंप दी जाएगी, जिससे मामले की कानूनी जांच आगे बढ़ सकेगी।