Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Jul, 2025 12:54 PM

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार एक दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से बाइक कार के नीचे फंस गई और कार चालक ने बाइक को लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटते...
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार एक दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से बाइक कार के नीचे फंस गई और कार चालक ने बाइक को लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया।
CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरवा चौराहे के पास हुई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कार चालक बाइक को टक्कर मारता है और फिर बाइक को कार के नीचे घसीटते हुए चलते रहता है, लेकिन कार चालक गाड़ी नहीं रोकता।
संदिग्ध कार चालक की तलाश में पुलिस जुटी
बताया जा रहा है कि इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तेज रफ्तार कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।