Bhadohi News: मंदिर के निकट हैंडपंप का पानी पीने पर दलित को बेरहमी से पीटा, 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Oct, 2024 10:27 AM

dalit beaten up for drinking water from a hand pump near a temple

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मंदिर के निकट एक हैंडपंप से कथित तौर पर पानी पीने को लेकर बुरी तरह से पीटने के लिए 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अदालत के आदेश...

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मंदिर के निकट एक हैंडपंप से कथित तौर पर पानी पीने को लेकर बुरी तरह से पीटने के लिए 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अदालत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया। भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि घटना 26 जुलाई शाम 5 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान अभिषेक गौतम (24) के रूप में हुई।

हैंडपंप का पानी पीने पर दलित की पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक नदी किनारे बने एक मंदिर पर लगे हैंडपंप का पानी पीने के बाद आराम करने बैठा था कि तभी आरोपियों ने उसे ये कहकर पीटना शुरू कर दिया कि उसने हैंडपंप का पानी पीकर उसे अछूत कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने पर कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर अभिषेक को बचाया। कात्यायन ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को घटना की शिकायत करने पर कथित रूप से तेजाब फेंकने की धमकी भी दी।

7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि पीड़ित अभिषेक गौतम ने इस मामले में 3 अगस्त को विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत) असद अहमद हाशमी की अदालत में मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए याचिका दाखिल की। याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 अक्टूबर को अदालत के दिए गए आदेश पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान संजय यादव, अजय यादव, बृजेश यादव, अर्जुन यादव, हरिओम यादव, आशा यादव और बंटी यादव के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!