हाय रे दुनिया! नेत्रहीन महिला की जमीन पर कब्जा, अब 30 साल बाद मिला इंसाफ – DM ने लौटाया सहारा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 01:56 PM

blind woman s land was occupied now she got justice after 30 years

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रहने वाली एक नेत्रहीन महिला को 30 साल बाद आखिरकार अपनी जमीन पर हक मिल ही गया। कल्याणपुर की रहने वाली पम्मी नाम की महिला पिछले कई वर्षों से अपनी खरीदी गई जमीन पर कब्जे के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रहने वाली एक नेत्रहीन महिला को 30 साल बाद आखिरकार अपनी जमीन पर हक मिल ही गया। कल्याणपुर की रहने वाली पम्मी नाम की महिला पिछले कई वर्षों से अपनी खरीदी गई जमीन पर कब्जे के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही थीं। लेकिन अब उन्हें उनका पूरा हक मिल गया है, जिससे वह बेहद खुश हैं।

पिता ने खरीदी थी जमीन, पर नहीं मिला कब्जा
पम्मी ने बताया कि उनके पिता ने करीब 30 साल पहले कानपुर के गांव बैरी अकबरपुर बांगर (तहसील सदर) में गाटा संख्या 909, रकबा 0.0330 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। लेकिन उन्हें उस पूरी जमीन का कब्जा नहीं मिल पाया। आसपास के कुछ लोगों ने उस जमीन के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया था।

DM से लगाई थी गुहार
पम्मी ने हाल ही में जिलाधिकारी (DM) के जनता दर्शन में जाकर अपनी पूरी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि वे नेत्रहीन हैं, उनके भाई को दिल की बीमारी है और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि उसी जमीन पर एक दुकान बनाकर गुजारा करने की योजना थी, लेकिन कब्जे के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था।

अधिकारियों ने की कार्रवाई
पम्मी की शिकायत को सुनने के बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर और तहसीलदार को निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जमीन का निरीक्षण किया गया। जांच के बाद पम्मी को कानूनी रूप से पूरी जमीन का कब्जा दिलाया गया। साथ ही कब्जा जमाए बैठे लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

अब पम्मी को मिला सुकून
जमीन का कब्जा मिलने के बाद पम्मी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "जो काम 30 साल में नहीं हो पाया, वह अब हो गया है। हमें हमारी जमीन मिल गई है। अब हम उस पर दुकान बनाकर अपना जीवन चला सकेंगे।" जिलाधिकारी का कहना है कि जनता दर्शन में आने वाले हर व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। प्रशासन की कोशिश होती है कि हर फरियादी को समय पर और संतोषजनक समाधान मिले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!