डेटा एंट्री ऑपरेटर पर FIR… पंचायत सहायक कर्मचारियों ने डीएम के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन, DM से मिलने की मांग पर अड़े

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Aug, 2025 06:06 PM

panchayat assistant employees staged a sit in protest against dm

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पंचायत सहायक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिले के कोने-कोने से आए पंचायत सहायक कर्मचारियों ने पूरे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की पार्किंग और आने-जाने वाले रास्तों पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही...

Azamgarh News, (शुभम सिंह): आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पंचायत सहायक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिले के कोने-कोने से आए पंचायत सहायक कर्मचारियों ने पूरे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की पार्किंग और आने-जाने वाले रास्तों पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों से सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक काम कराया जाता है। क्राफ्ट सर्वे में भी पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
PunjabKesari
तीन दिन पहले जिले के डीएम को इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिसके बाद डेटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर डीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। ऐसे में हम लोगों की मांग है कि जब तक मुकदमा वापस नहीं होता है। तब तक हम लोगों का यह प्रदर्शन चलता रहेगा। कलेक्ट्रेट परिषद में बड़ी संख्या में कर्मचारी लगातार प्रदर्शन करके जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी मात्रा में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
PunjabKesari
डीएम साहब से मिलने की मांग पर कर्मचारी धरना पर बैठ गए। कहा कि जब तक डीएम साहब से मिल नहीं लेते तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे। फिलहाल सुबह से डीएम साहब कई विभागों की जांच के लिए दौरे पर हैं। आश्रम पद्धति विद्यालय मूसेपुर आजमगढ़ का एवं अटल आवासीय विद्यालय गंभीर वन का निरीक्षण पर थे।वहीं एडम साहब ने कर्मचारियों को समझाया कि DM कोई छोटी चीज नहीं है। ऐसे नहीं मिल सकते लेकिन कर्मचारी मांग पर अड़े रहे।
PunjabKesari
आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर डेटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान के खिलाफ जिले के बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डेटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर आरोप है कि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे कार्य करने के लिए जो निर्देश दिया गया, उसे मना किया गया। इसके साथ ही सभी पंचायत के सहायक अकाउंटेंट डेटा एंट्री ऑपरेटर को गुमराह करके भड़काने का काम किया। जिसके कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिस तरह से सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी यासिर खान ने संगठन बनाकर लोगों को भड़काने, कार्यालय में गैरमौजूद न रहने, फोन करने पर फोन ना उठाने, अधिकारियों को अभद्र भाषा बोलने जैसे कई गंभीर मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही पंचायत संघ का अध्यक्ष बनकर सूचना और मीडिया में गोपनीयता भंग करने का लगातार काम किया जा रहा है। ऐसे में लगातार सरकारी काम भी प्रभावित हो रहा है। इस मामले में यह भी शिकायत मिली कि यासिर खान जो की पंचायत सहायक है। 391 सेवाओं के लिए 30 प्रतिशत की दर से 11730 रुपए आम जनमानस से वसूली की। ऐसे में जिले के डीएम ने यासिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था।
PunjabKesari
डीएम के निर्देश के बाद सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पंचायत सहायक मार्टिनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा भाटीपारा की डिंपल यादव ने कहा कि हम सर्वे नहीं करेंगे। यह कृषि विभाग का कार्य है हम पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। खेत में घुसकर पानी में नापना पड़ता है, कई विभाग का काम दिया जाता है। अपने काम के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी और भी काम कर रहे है जो मिलता है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी लोग मिलकर इस्तीफा देंगे तो हम भी दे देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!