Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Mar, 2025 08:35 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को मारने के लिए उसे सांप से कटवाने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता, अंशिका किसी तरह जान बचाकर अपने माता-पिता के पास...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को मारने के लिए उसे सांप से कटवाने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता, अंशिका किसी तरह जान बचाकर अपने माता-पिता के पास पहुंच गई और अब उसने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जानिए, पूरा मामला क्या है?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अंशिका का आरोप है कि गांव के अनुज पाल ने 4 साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था। जब उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तब अनुज ने उसे शादी का वादा किया। जब अंशिका गर्भवती हो गई, तो अनुज ने उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
पुलिस में नौकरी लगने के बाद बदला अनुज का व्यवहार
बताया जा रहा है कि शादी के बाद, अनुज ने अंशिका को अपनी बहन के घर रहने के लिए कहा। कुछ समय बाद उसकी पुलिस में नौकरी लग गई और फिर उसने अंशिका को पत्नी के रूप में अपनाने से मना कर दिया। जब अंशिका ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की, तो अनुज ने उसे घर लाने का वादा किया, लेकिन इसके बाद उसने अंशिका के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे घर से निकालने की धमकी देने लगा।
पत्नी को सांप से कटवाने की साजिश
इसके बाद 19 फरवरी को अनुज ने एक साजिश के तहत 2 सपेरों को बुलाया और अंशिका को पकड़कर सांप से कटवाने के लिए कहा। उसने सोचा कि सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी और इसे प्राकृतिक मौत माना जाएगा। इस दौरान अनुज ने अंशिका का मुंह दबाया। कुछ समय बाद, जब अंशिका बेहोश हो गई, तो अनुज उसे मरा समझकर कमरे में छोड़कर चला गया। लेकिन अंशिका को थोड़ी देर बाद होश आया। उसने हिम्मत जुटाई और कमरे का दरवाजा बंद कर दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर अपने घर पहुंच गई। उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। हालांकि, जब वे थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पिता की मदद से शिकायत दर्ज
परिजनों ने अंशिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके पैर में हुए संक्रमण का इलाज किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने पिता के साथ डीसीपी डीएन चौधरी के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची। डीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए।
पीड़िता ने सबूत के तौर पर पेश किए शादी के फोटो और वीडियो
अंशिका ने पुलिस को अपनी शादी के फोटो और वीडियो भी सौंपे, जिसमें वह और अनुज आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। यह मामला ना केवल एक महिला के प्रति हिंसा का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर सकता है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है।