Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 08:33 AM

Ghaziabad News: दिल्ली के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक महिला से कान का कुंडल खींचने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी को पीटने के बाद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले......
Ghaziabad News: दिल्ली के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक महिला से कान का कुंडल खींचने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी को पीटने के बाद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया।
घटना का समय और जगह
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला 16 दिसंबर का है। शालीमार एक्सटेंशन 2 की रहने वाली रंजना भट्ट बाजार में खरीदारी करने गई थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनके कान से कुंडल खींच लिया और भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।
आरोपी की स्थिति और कबूलनामा
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नशे में था और उसने कुंडल खींचने की बात स्वीकार की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे और कुछ साल पहले उनकी मौत हो गई। उसके बाद वह पुलिस में मृत आश्रित के पद पर नौकरी पाने में सफल हुआ। करीब एक साल पहले आरोपी का पत्नी से तलाक हो गया और इसके बाद वह शराब का आदी हो गया। वारदात के दिन भी वह शराब पीकर शालीमार गार्डन की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसने महिला का कान पकड़कर कुंडल छीना, लेकिन भीड़ ने उसे दबोच लिया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को भेजी जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंता भी बढ़ा दी है।