पढ़ाई नहीं, पहले पानी! नन्हे हाथों में पानी की बाल्टियां, अध्यापक भी साथ जुटे, UP के स्कूल से Viral Video ने खोली व्यवस्था की पोल; जानें पूरी कहानी

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Dec, 2025 12:55 PM

water buckets in little hands in chitrakoot

धर्म नगरी चित्रकूट का पाठा क्षेत्र यूं तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आस्था के लिए जाना जाता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के मामले में आज भी यह इलाका खुद को उपेक्षित महसूस करता है। कभी पानी तो कभी बिजली की समस्या यहां के लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन...

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला) : धर्म नगरी चित्रकूट का पाठा क्षेत्र यूं तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आस्था के लिए जाना जाता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के मामले में आज भी यह इलाका खुद को उपेक्षित महसूस करता है। कभी पानी तो कभी बिजली की समस्या यहां के लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी हैं। इसी पाठा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था बल्कि ग्रामीण हालातों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

नन्हे-नन्हे बच्चे अपने अध्यापक संग भर रहे पानी 
बता दें कि यह वीडियो चित्रकूट जिले की मानिकपुर तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सपहा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चे अपने अध्यापक के साथ हाथों में बर्तन लिए पानी भरने जाते नजर आ रहे हैं। स्कूल जाने की उम्र में किताबें उठाने वाले बच्चे पानी ढोते दिखे तो वीडियो देखने वालों की आंखें भर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया और अभिभावकों के साथ-साथ आम लोगों में भी नाराजगी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें : फिल्म जगत ने खोया एक और सुपरस्टार! दिग्गज एक्टर के निधन से टूटी इंडस्ट्री, अपार्टमेंट में मिला शव, फैंस में शोक की लहर 

पीने के पानी का नल खराब होने पर अध्यापकों ने लिया फैसला 
जानकारी के लिए बता दें कि प्राथमिक विद्यालय सपहा में लगा पीने के पानी का नल खराब हो गया था। ओड नल खराब होने के बाद स्कूल में पीने के पानी के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन बनाने तक के लिए पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई थी। ऐसे में बच्चों को प्यासा न रहना पड़े और स्कूल का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए अध्यापकों ने खुद बच्चों के साथ पास में लगे नलकूप से पानी लाने का फैसला किया था। इसी दौरान किसी ने यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बीएसए ने क्या कहा 
वहीं मामला सामने आने के बाद  शिक्षा विभाग ने इसका त्वरित संज्ञान लिया। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) चित्रकूट बीके शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सपहा से जुड़ा वीडियो संज्ञान में आया था। जांच करने पर पता चला कि स्कूल का नल खराब होने की वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने कहा कि नल खराब होने के कारण अध्यापक भी बच्चों के साथ पानी लाने गए थे। हालांकि वीडियो के सामने आते ही तुरंत मरम्मत करवा दी गई है और अब विद्यालय में पानी की कोई समस्या नहीं है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!