Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 08:07 AM

Varanasi News: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बीते मंगलवार को 30 वर्षीय राहुल मिश्रा का शव घर की छत पर फंदे से लटका मिला। परिवार को जैसे ही जानकारी हुई, उन्होंने पुलिस को बुलाया। जांच में सामने आया कि राहुल ने आत्महत्या से ठीक पहले 7...
Varanasi News: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बीते मंगलवार को 30 वर्षीय राहुल मिश्रा का शव घर की छत पर फंदे से लटका मिला। परिवार को जैसे ही जानकारी हुई, उन्होंने पुलिस को बुलाया। जांच में सामने आया कि राहुल ने आत्महत्या से ठीक पहले 7 मिनट 29 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा बयां की थी।
वीडियो में पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप
राहुल ने वीडियो में बताया कि वह अपनी पत्नी संध्या सिंह के अवैध संबंधों और उससे होने वाली प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूट चुका था। उसने आरोप लगाया कि पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद वह बुरी तरह बिखर गया। पत्नी, सास मांडवी सिंह और उसके प्रेमी शुभम सिंह डेंजर ने उसे लगातार परेशान किया। अपने छोटे बच्चे से जुदाई वह सहन नहीं कर पा रहा था। इन्हीं कारणों से उसने मौत को गले लगाने का फैसला किया।
परिवार की शिकायत पर केस दर्ज
राहुल की मौत के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राहुल की मां रानी मिश्रा और बहन प्रियंका पांडेय ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर लोहता थाने में पत्नी संध्या सिंह, सास मांडवी सिंह, शुभम सिंह डेंजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ।
दो गिरफ्तार, प्रेमी फरार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संध्या Singh (पत्नी), मांडवी सिंह (सास) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शुभम सिंह डेंजर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
परिवार की मांग—कड़ी सजा मिले
ADCP नीतू कात्यायन ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। राहुल के परिवार का कहना है कि संध्या और शुभम के संबंधों ने राहुल की जिंदगी तबाह कर दी। परिजनों ने तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।