Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 12:03 PM

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत युवक ने पहले अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज पत्नी ने भी गुस्से में आकर पति को डंडे से पीटा और फिर उस पर खौलता हुआ...
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत युवक ने पहले अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज पत्नी ने भी गुस्से में आकर पति को डंडे से पीटा और फिर उस पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र का मामला
यह घटना मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के हरखापुर गांव की है। गांव निवासी पत्ती लाल का 37 वर्षीय बेटा पप्पू राजपूत शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। शुक्रवार शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ने लगा। इसी दौरान उसने पत्नी को थप्पड़ मार दिया।
गुस्से में पत्नी ने किया हमला
पति की हरकत से नाराज पत्नी ने पहले पप्पू को डंडे से पीटा। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने घर में रखा खौलता हुआ पानी पति के ऊपर डाल दिया। इस घटना में पप्पू बुरी तरह झुलस गया।
हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
परिजन तुरंत घायल पप्पू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया।
आए दिन होता था विवाद
परिजनों के अनुसार, पप्पू शराब का आदी है और अक्सर नशे में घर आकर झगड़ा करता रहता था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
सुल्तानपुर से जुड़ा दूसरा मामला
वहीं, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक और दुखद घटना सामने आई है। यहां यौन उत्पीड़न से परेशान होकर पंजाबी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। मृतका की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक भाजपा नेता और एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।