Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jul, 2025 05:31 PM

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से प्यार के लिए कठिन तपस्या का दिल को मोह लेने वाला मामला सामने आया है। जिले के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर शिवभक्ति के साथ प्रेम का यह अद्भुत संगम देखने को मिला है .....
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से प्यार के लिए कठिन तपस्या का दिल को मोह लेने वाला मामला सामने आया है। जिले के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर शिवभक्ति के साथ प्रेम का यह अद्भुत संगम देखने को मिला है। दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएस बनाने के लिए उठाई है।
राहुल खुद इंटर पास, प्रेमिका को बनाना चाहता आईपीएस
मंगलवार को बड़ौत पहुंचे शिवभक्त राहुल के पास इस कठिन तपस्या के पीछे एक खास संकल्प है। राहुल खुद इंटर पास है लेकिन अपनी प्रेमिका को आईपीएस अधिकारी बनाना चाहता है। जब तक उसका सपना पूरा नहीं होता तब तक वह हर साल कांवड़ लाने का संकल्प लिए हुए है। हालांकि राहुल ने अपने संकल्प को खुल कर नहीं बताया। राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले वह 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ ला चुके हैं। इस बार वह 121 लीटर जल लेकर 220 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। राहुल ने कहा जब मकसद पवित्र हो, तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं।
संकल्प में दोस्त दे रहा साथ
शिवभक्ति के इस रास्ते में राहुल का दोस्त नंदलाल बाइक के जरिए उसका बखूबी साथ दे रहा है। दोनों बोल बम के जयकारों के साथ 220 किलोमीटर के सफर पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। सावन के महीने में शिव मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। राहुल की तरह ही कई लोग अलग-अलग संकल्प मन में लेकर कठिन तपस्या करते हैं।