Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Apr, 2025 06:28 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फाजलपुर की निवासी गुलफशा ने अपने पति आरिफ को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद गुलफशा ने अपने भाइयों की मदद से पति के हाथ...
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फाजलपुर की निवासी गुलफशा ने अपने पति आरिफ को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद गुलफशा ने अपने भाइयों की मदद से पति के हाथ बांध दिए और गुस्से में आकर पति सहित प्रेमिका को भी चप्पलों से जमकर पीटा। घटना के समय काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात को संभालते हुए पति आरिफ और दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।
गुलफशा ने सरेबाजार दोनों को चप्पलों से पीटा
पुलिस हिरासत में गुलफशा ने पुलिस को बताया कि उसका पति काफी समय से दूसरी महिला के साथ संबंध में था। आए दिन घर में झगड़े करता था। शुक्रवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसका पति माधवपुरम में अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर पर है। फिर क्या था गुलफशा अपने भाइयों को लेकर तुरंत वहां पहुंच गई और आरिफ को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर उसने अपने पति के हाथ बंधवाए और सबके सामने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। प्रेमिका की भी खरी-खोटी सुनाते हुए पिटाई कर दी।
पुलिस का बयान
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों से पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।