Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 08:57 AM

Meerut News: मेरठ जिले में ऑनलाइन खाना मंगाने के बाद एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कड़ाही चिकन के ऑर्डर में मरी हुई छिपकली मिलने का आरोप लगा है। वीडियो और ऑर्डर का बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दावा है कि छिपकली मिला...
Meerut News: मेरठ जिले में ऑनलाइन खाना मंगाने के बाद एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कड़ाही चिकन के ऑर्डर में मरी हुई छिपकली मिलने का आरोप लगा है। वीडियो और ऑर्डर का बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दावा है कि छिपकली मिला खाना खाने के बाद एक युवक की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
9:03 बजे डिलीवर हुआ था ऑर्डर
यह घटना 8 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करने वाला नीरज अपने दोस्त विजय के साथ मेरठ के शास्त्रीनगर में ठहरा हुआ था। देर रात भूख लगने पर विजय ने जोमैटो से अनंता हॉस्पिटैलिटी कक्के दा होटल से कड़ाही चिकन का ऑर्डर किया। वायरल बिल में ऑर्डर की डिलीवरी का समय रात 9:03 बजे दिख रहा है।
खाना खाते-खाते दिखी मरी छिपकली
खाना आने के बाद विजय हाथ धोने चला गया और नीरज ने खाना शुरू कर दिया। नीरज का कहना है कि वह आधा खाना खा चुका था, तभी उसकी प्लेट में एक मरी हुई छिपकली नजर आई। इसे देखते ही वह घबरा गया और उसे लगातार उल्टियां होने लगीं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर विजय ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे लगभग 24 घंटे निगरानी में रखा। इलाज के बाद 9 दिसंबर की रात उसे छुट्टी दे दी गई।
होटल ने गलती मानी, मामला बढ़ाना नहीं चाहता पीड़ित
नीरज का कहना है कि होटल संचालक ने अपनी गलती मान ली है, इसलिए वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बिल को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खाने की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस या प्रशासन को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन यह मामला फिर एक बार ऑनलाइन फूड की सुरक्षा और क्वालिटी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर गया है।