70 की उम्र में मिला शादी और प्लॉट का लालच… फीजू ने किया भरोसा, लेकिन आगे जो खेल हुआ वो था रोंगटे खड़े कर देने वाला!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 12:47 PM

meerut news at the age of 70 he was lured by marriage and a plot of land

Meerut News: मेरठ जिले के मेदपुर गांव में रहने वाले 70 वर्षीय चेयरमैन उर्फ फीजू के साथ ऐसा धोखा हुआ कि जानकर हर कोई हैरान रह जाए। जिस उम्र में लोग सहारे और सुकून की तलाश करते हैं, उसी उम्र में फीजू को शादी और प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार......

Meerut News: मेरठ जिले के मेदपुर गांव में रहने वाले 70 वर्षीय चेयरमैन उर्फ फीजू के साथ ऐसा धोखा हुआ कि जानकर हर कोई हैरान रह जाए। जिस उम्र में लोग सहारे और सुकून की तलाश करते हैं, उसी उम्र में फीजू को शादी और प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया गया।

शादी और प्लॉट के सपने दिखाकर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 साल से फूला कोल्ड स्टोर में मेहनत कर रहे फीजू की जिंदगी तब बदल गई जब एक दिन उनके पास जुल्फिकार और रियाजुद्दीन नाम के दो लोग पहुंचे। दोनों ने बड़े विश्वास के साथ कहा कि वे फीजू की शादी करा देंगे और साथ में एक प्लॉट भी दिला देंगे। उन्होंने फीजू को बताया कि दो महिलाएं आसमा और मीना जेल में बंद हैं और उनकी बेल करानी होगी, लेकिन जैसे ही बेल हो जाएगी, उनकी शादी कर दी जाएगी। फीजू, जो उम्र के इस पड़ाव पर हमसफर की उम्मीद कर रहे थे, उन पर भरोसा कर बैठे। शादी, प्लॉट और बेल के खर्चे के नाम पर आरोपियों ने उनसे कुल 10 लाख रुपए ले लिए।
शुरू-शुरू में दोनों आरोपी बहाने बनाते रहे—
- कभी कहा बेल की तारीख आगे बढ़ गई,
- कभी बताया प्लॉट का कागज तैयार हो रहा है,
- तो कभी शादी के लिए सही तारीख निकलवाई जा रही है।

फोन बंद होते ही फीजू को हुआ शक, पैसे मांगने गए तो की मारपीट 
धीरे-धीरे फीजू को शक होने लगा। जब दोनों आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए, तो उनका शक यकीन में बदल गया। फीजू उनके घर पहुंच गए ताकि अपना पैसा वापस मांग सकें। लेकिन वहां उनके साथ मारपीट की गई। फीजू का आरोप है कि दोनों ने उन्हें घर से भगा दिया और धमकी दी— “दोबारा आए तो जान से मरवा देंगे।” डरे-सहमे फीजू ने तुरंत भावनपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे कई दिनों तक पुलिस के चक्कर लगाते रहे। आखिरकार मामला एसएसपी मेरठ तक पहुंचा।

मामला एसएसपी तक पहुंचा, सिविल लाइन पुलिस को सौंपी जांच
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। शिकायत में शादी और प्लॉट के नाम पर 10 लाख रुपये लेने की बात सामने आई है। पूरा लेनदेन नौचंदी थाना क्षेत्र में हुआ, जो सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आता है। इसलिए जांच अब सिविल लाइन पुलिस को दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फीजू का कहना है कि वे अपनी मेहनत की कमाई वापस लेकर ही दम लेंगे। उनका दर्द साफ नजर आता है, लेकिन इसके साथ ही न्याय पाने की जिद भी कि इस धोखे से बाहर निकलकर एक बार फिर सामान्य जिंदगी जी सकें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!