mahakumb

Watch: प्रतापगढ़ का खूबसूरत मनगढ़ मंदिर ,यहां श्रीकृष्‍ण की भक्ति में रम जाते हैं भक्‍त

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Oct, 2023 09:02 PM

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का खूबसूरत मंदिर है....दरअसल ये भक्ति धाम मनगढ़ मंदिर है...इन तस्वीरों को देखकर खुद को यहां जाने से नहीं रोक पाएंगे....बता दें कि भक्ति धाम मनगढ़ मंदिर प्रतापगढ़ के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है...इस आधुनिक...

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का खूबसूरत मंदिर है....दरअसल ये भक्ति धाम मनगढ़ मंदिर है...इन तस्वीरों को देखकर खुद को यहां जाने से नहीं रोक पाएंगे....बता दें कि भक्ति धाम मनगढ़ मंदिर प्रतापगढ़ के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है...इस आधुनिक मंदिर को जगतगुरु कृपालु महाराज ने बनवाया था... 26 अक्टूबर सन् 1996 में उन्होंने इसकी नींव रखी थी...

अहमदाबाद के मशहूर आर्किटेक्ट ने भक्ति और श्रद्धा का भाव समेटे इस मंदिर को सन् 2005 में तैयार किया था...जिसका उसी वर्ष नवंबर माह की 17 तारीख को कृपालु जी महाराज ने उद्घाटन भी किया था... कृपालु जी महाराज का जन्म 05 अक्टूबर 1922 में मनगढ़ ग्राम में ही हुआ था... बताया जाता हैं कि जहां आज भक्ति धाम मंदिर है...वहीं कभी उनका घर हुआ करता था...बता दें कि कुंडा तहसील मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर मनगढ़ में स्थित भगवान राधा-कृष्ण के इस मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं....

वहीं मंदिर की खासियत की बात करें तो यहां भ्रमण के लिए मुख्य रूप से तीन चीजें हैं...पहला है....भक्ति मंदिर, जिसमें कृपालु महाराज की प्रतिमा के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं राधा-कृष्ण की अनेक मुद्राओं में कई सारी प्रतिमाएं हैं...और दूसरा है- भक्ति भवन जो साधना का मुख्य केंद्र है...इसमें लगभग 50,000 श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रवचन का आनंद ले सकते हैं...भक्ति भवन की खासियत ये है कि पूरे हॉल के बीच में एक भी पिलर नहीं दिया गया है....आप यहां किसी भी हिस्से में बैठें आपको हर तरफ से एक जैसी ही आवाज सुनाई देती है...

जबकि तीसरा है एक वाटिका...जिसे प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर बनाया गया है...इसमें गाय, बछड़े, हिरण, मोर आदि की पत्थरों से बनी हुई कई प्रतिमाएं हैं... इन्हें पास से भी देखने पर लगता है...जैसे कि ये वास्तविक हो....यदि आपने मनगढ़ का भ्रमण नहीं किया है तो कम से कम एक बार जरूर होकर आइए...मनगढ़ आप दो रास्तों से जा सकते हैं एक उप्र की राजधानी लखनऊ से और दूसरा प्रयागराज से... लखनऊ से इस मंदिर की दूरी 150 किलोमीटर है...जबकि प्रयागराज से महज 60 किलोमीटर है....

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!