Edited By Ramkesh,Updated: 15 Mar, 2021 08:32 PM

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर सोमवार को बाइक सवार तीन युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)...
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर सोमवार को बाइक सवार तीन युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
उन्होंने बताया परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर हुए इस हादसे में मरने वालों की पहचान मुकेश (23) निवासी चंदौसी, सुशील (20) निवासी चंदौसी व श्रीओम (26) निवासी मुरादाबाद के रूप में की गई है। तीनों युवक गांव इस्लामगंज से घर लौट रहे थे।