Crime News: कैब चालक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार, लूट की कार पुलिस ने की बरामद

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Nov, 2024 05:33 PM

three arrested for murder of cab driver police recovered looted car

भुपियामऊ ओवर ब्रिज के निकट कैब चालक की हत्या और लूट के मामले में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के...

प्रतापगढ़: भुपियामऊ ओवर ब्रिज के निकट कैब चालक की हत्या और लूट के मामले में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर सराय सागर गांव के निकट झाड़ियों में एक शव पाया गया था जिसकी पहचान मोहम्मद ज़फर (27) निवासी भौली, थाना रुदौली, जिला अयोध्या के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला था कि जफर कैब चालक था जो लखनऊ में कैब (टैक्सी) चलाता था।

आरोपियों ने हत्या की घटना को स्वीकारा
सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को हत्या और लूट में शामिल शातिर आरोपियों मोहम्मद साहिल, जांबाज और मोहर्रम को भुपियामऊ ओवरब्रिज के निकट गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद की गई। आरोपियों के पास से कारतूस सहित तमंचा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या कर कार लूटने कि घटना को कारित करने का अपराध स्वीकार कर लिया है।

3,000 रूपये में बुक की कैब
उन्हों ने बताया कि आरोपियों ने 3,000 रूपये में कैब बुक की थी और इन्होंने प्रतापगढ़ के भुपियामऊ के निकट हाइवे पर बेल्ट से चालक का गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था और कार लूट कर फरार हो गए थे। आरोपी साहिल के विरुद्ध अयोध्या, बस्ती और वाराणसी में आठ मुक़दमे और जांबाज के विरुद्ध सुलतानपुर में चार आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!