Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 20 Nov, 2020 02:44 PM

उत्तर प्रदेश रामपुर के रियासत में भले ही नवाबों की हुकूमत चलती थी और यह रोहिल्ला पठानों की रियासत कहलाती थी लेकिन यहां के मुस्लिम नवाबों के महल की वास्तुकला
रामपुरः उत्तर प्रदेश रामपुर के रियासत में भले ही नवाबों की हुकूमत चलती थी और यह रोहिल्ला पठानों की रियासत कहलाती थी लेकिन यहां के मुस्लिम नवाबों के महल की वास्तुकला नवाबों के सर्वधर्म समभाव का जीता जागता सबूत है। आज इसी आर्किटेक्चर को लेकर प्रशासन जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है जो अपने आप में रामपुर जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों प्रदेशों और देशभर में आपसी सौहार्द का संदेश देती है।
बता दें कि रामपुर नवाब का महल जो रामपुर जिले में स्थित है जिसमें वर्तमान में एशिया की नंबर 1 लाइब्रेरी रामपुर रजा लाइब्रेरी स्थित है| नवाब रामपुर के शीश महल के मिनारों को अगर गौर से देखें तो इसमें मस्जिद ,मंदिर ,गुरद्वारा, और चर्च चारों ही बनाए गए हैं इस तरह से मिनार में चारों प्रमुख धर्मों का समावेश करके नवाब रामपुर ने अपने दरबार के भवन से यह संदेश देने की कोशिश की थी रामपुर रियासत किसी धर्म विशेष नहीं बल्कि सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है।
आज के इस दौर में इस सोच की बड़ी आवश्यकता है और सर्व धर्म समभाव का इस मैसेज से लोगों को जागरूक करने के लिए रामपुर जिला प्रशासन विशेषकर रामपुर जिलाअधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मुख्य चौराहों पर इस मीनार के कट आउट लगाकर इस संदेश से सभी को जागरूक करने की कोशिश की है।
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के प्रमुख चौराहों पर सभी धर्मों का सम्मान का संदेश देने वाले इस मीनार की तस्वीर लगाने के बाद लोगों की प्रशंसा पाकर हम सब उत्साहित हैं। अब इस पहल को रामपुर से बाहर दूसरे जिलों में और देश भर में पहुंचाएंगे।
सभी धर्मों के लोग सभी जातियों के लोग लगे हुए हैं यह एक अच्छा खासा मैसेज भी है तो अगर आप यह देखेंगे कि यह मीनार है रजा लाइब्रेरी की जो चारों तरफ लगी है उसमें मुस्लिम यानी मस्जिद रेप्लिका का भी है चर्च का भी है गुरुद्वारे का भी है और मंदिर का भी है। और यह बहुत पहले से चला आ रहा है यह रामपुर का पॉजिटिव मैसेज है और बहुत कम लोगों को यह एहसास होगा बीते दिनों में जो रामपुर से रामपुर पूरी दुनिया को ऐसा भी मैसेज दे सकता है।