Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 12:26 PM

यूपी के झांसी जिले में ट्रैफिक दरोगा द्वारा युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी जांच पड़ताल में पता चला कि ट्रैफिक दरोगा ने आईसक्रीम वेंडर से दो आइसक्रीम लेकर खाली, जब युवक ने आइसक्रीम के 20 रूपए दरोगा से मांगे, तो ........
झांसी (शहजाद खान) : यूपी के झांसी जिले में ट्रैफिक दरोगा द्वारा युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी जांच पड़ताल में पता चला कि ट्रैफिक दरोगा ने आईसक्रीम वेंडर से दो आइसक्रीम लेकर खाली, जब युवक ने आइसक्रीम के 20 रूपए दरोगा से मांगे, तो दरोगा ने आइसक्रीम की गाड़ी के हैंडल से उसका सर लड़ा दिया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी। युवक के कान के बगल से खून बहने लगा। इसके अलावा दरोगा जी ने आईसक्रीम वेंडर के मुंह पर भी तमाचा और घूंसे से मारा है।
दरोगा ने आइसक्रीम वेंडर से लीं 10-10 रूपए की दो आइसक्रीम
बता दें कि झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली ग्रोथ सेंटर का रहने वाला रोहित आइसक्रीम बेचता है। वह अपने परिवार का भरण पोषण आइसक्रीम बेचकर करता है। बताया जा रहा है कि आईसक्रीम वेंडर रोहित अपनी बहन को लेकर मंगलवार को आइसक्रीम बेचने वाली गाड़ी से उसे परीक्षा दिलाने के लिए हंसारी के श्रीराम महाविद्यालय ले जा रहा था। उसकी बहन बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है। रास्ते में ही ट्रैफिक दरोगा रामनिवास युवक को मिल गए, उन्होंने उसे रोककर आइसक्रीम गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो युवक ने कहा कागज गाड़ी मालिक के पास हैं। दरोगा ने आइसक्रीम बेचने वाले युवक से मैंगो फ्लेवर की 10-10 रूपए वाली दो आइसक्रीम ले ली। युवक को अपनी बहन को परीक्षा केंद्र पर छोड़ना था, इसलिए वह दरोगा को आइसक्रीम देकर वहां से अपनी बहन को छोड़ने निकल गया।
दरोगा से युवक को रूपए मांगना पड़ा महंगा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
युवक रोहित करीब दोपहर 12:00 बजे वापस लौटा, तो उसने दरोगा रामनिवास से आइसक्रीम के पैसे मांगे। बस फिर क्या था, दरोगा जी अपनी वर्दी की हनक में थे, वह युवक पर भड़क गए, सीधे कुर्सी से उठे और उसे गालियां देने लगे, इतना ही नहीं उसके गाल पर कई थप्पड़ लगा दिए। आइसक्रीम की गाड़ी के हैंडल से भी उसका सर दे मारा, जिससे उसके कान के पास में चोट आ गई और खून की धार निकली। आइसक्रीम बेचने वाला युवक जब घर पहुंचा तो उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर ट्रैफिक दरोगा के पास पहुंच गए। परिजनों ने उनके बेटे को पीटने को लेकर दरोगा से पूछा तो दरोगा परिजनों से भी उलझ गया। ट्रैफिक दरोगा ने परिजनों से कहा कि आपके लड़के से कागज मांगे तो उसने अपना सर गाड़ी में मार लिया। परिजनों का आरोप है कि दरोगा आए दिन लोगों से पैसा मांगता है और उनके साथ मारपीट भी करता है। दरोगा रामनिवास के पहले भी आम जनता से बदतमीजी करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
SSP ने दरोगा को किया ससपेंड
आइसक्रीम बेचने वाले युवक से ट्रैफिक दरोगा ने जब मारपीट की और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तत्काल एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस मामले की जांच सीओ ट्रैफिक आसमा वक़ार को सौंप दी। CO ट्रैफिक आसमा वक़ार ने करीब 5 घंटे की जांच करने के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज चेक किये। आइसक्रीम वेंडर रोहित की बहन ने बताया कि जब उसका भाई उसे छोड़ने जा रहा था तभी दरोगा साहब ने आइसक्रीम मांगी जिस पर मेरे भाई ने आइसक्रीम दे दी और कहा साहब मैं अपनी बहन को परीक्षा केंद्र छोड़कर आ रहा हूं तब पैसे ले लूंगा। जब भाई पैसे लेने पहुंचा तो दरोगा साहब ने उसे पीट दिया। इन सभी बातों से साफ तौर पर पूरी घटना सत्य पाई गई। जिसपर ट्रैफिक आसमा वकार ने जांच रिपोर्ट जैसे ही SSP को थमाई। एसएसपी मूर्ति ने ट्रैफिक दरोगा रामनिवास को सस्पेंड कर दिया।