गुलाम मोहम्मद के शव को लेने से परिजनों का इनकार, मां बोली- 'बेटे ने गलत किया जिसकी सजा उसे मिल गई'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2023 02:43 PM

relatives refused to take the dead body of ghulam mohammad

झांसी (Jhansi) में गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे जाने के बाद परिजनों ने शव (Dead Body) लेने से इनकार किया। गुलाम मोहम्मद के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मारे जाने पर उसकी मां खुशनुदा ने कहा कि...

प्रयागराज: झांसी (Jhansi) में गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारे जाने के बाद परिजनों ने शव (Dead Body) लेने से इनकार किया। गुलाम मोहम्मद के यूपीएसटीएफ (UPSTF) के साथ मारे जाने पर उसकी मां खुशनुदा ने कहा कि जिस बेटे ने परिवार को कलंकित किया उससे से हमें कोई लेना देना नहीं है। मैं भी एक मां हूं। उमेश की भी मां है। गुलाम को उसके किए की सजा मिल गई। उसने बुढ़ापे में हमारा सिर झुका दिया। कभी मैं घर के बाहर अनजान लोगों के सामने नहीं गई। ये दिन भी उसने दिखा दिया। उसने गलत किया है, जिसकी सजा उसे मिली है।

PunjabKesari

गुलाम मोहम्मद ने हमें रोड पर लाकर कर दिया खड़ा: राहिल हसन
गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा कि उसने हमें रोड पर लाकर खड़ा कर दिया। वो भाई हैं, लेकिन भाई लायक कोई काम भी तो करना चाहिए था। उसने हमारे परिवार का नाम कलंकित कर दिया। ऐसे में हमारे परिवार ने इस बारे में पहले से निर्णय कर लिया था कि एनकाउंटर होने की स्थिति में हम गुलाम का शव लेने नहीं जाएंगे। गुलाम मोहम्मद शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का रहने वाला था। जब गुलाम मोहम्मद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया तो प्रशासन ने गुलाम के घर को अवैध बताकर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया।

PunjabKesari

झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारे गए थे असद और मोहम्मद गुलाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मौहम्मद गुलाम को यूपी एसटीफ की टीम ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। जिसके बाद दोनों बदमाशों के शवों को पुलिस गुरुवार देर रात झांसी के मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां पर वीडियोग्राफी के जरिए उनका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम कमरे के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं पोस्टमार्टम के समय तक असद के परिजन झांसी नहीं पहुंच सके थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!