Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Jul, 2025 03:06 PM

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां पर तेज बारिश की वजह से विवेकानंद नगर में झुग्गी की एक तरफ की दीवार ढह गई। दीवार किनारे बैठी एक महिला इस हादसे की चपेट में आ गई...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां पर तेज बारिश की वजह से विवेकानंद नगर में झुग्गी की एक तरफ की दीवार ढह गई। दीवार किनारे बैठी एक महिला इस हादसे की चपेट में आ गई। इसी दौरान महिला नाले में गिर गई। पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
महिला की तलाश जारी
इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस दमकलकर्मियों के साथ पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब पौने 10 बजे विवेकानंद नगर के पास से गुजर रहे नाले के किनारे झुग्गियों में जुनैदा खातून अपने दो बच्चों के साथ बैठी थी। बच्चे सो रहे थे जबकि, महिला झुग्गी की दीवार से सटकर बैठी हुई थी। अचानक नाले के किनारे की मिट्टी खिसकी और झुग्गी की दीवार नाले की तरफ ढह गई। इसी दौरान महिला भी नाले में गिर गई। बहाव ज्यादा होने से बह गई और डूब गई। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है।