रायबरेली में मौत का तांडव... जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंची, कुल 35 लोगों ने किया था सेवन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Jan, 2022 03:47 PM

rae bareli   the death toll due to drinking spurious liquor increased to 9

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के महाराजगंज स्थित पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। जिला प्रशासन ने इस मामले में आबकारी निरीक्षक एवं एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। एडीएम प्रशासन ने बुधवार को बताया कि...

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के महाराजगंज स्थित पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। जिला प्रशासन ने इस मामले में आबकारी निरीक्षक एवं एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। एडीएम प्रशासन ने बुधवार को बताया कि पहाड़पुर स्थित सरकारी शराब के ठेके पर जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इस ठेके का लाइसेंस धीरेंद्र सिंह के नाम है। उन्होंने बताया कि ठेके पर मंगलवार देर शाम कुछ लोगों ने शराब खरीद कर पी थी।       

कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों को महाराजगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शराब पीने वाले कुछ अन्य लोगों की हालत बाद में बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया अब तक नौ लोग की मौत हो चुकी है जब कि कुछ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब पीकर मरने वालों में पंकज (28), सरोज (40), रामसुमेर (40), गजोधर (46), वंशिलाल (50), सुखरानी (60) और चंद्रपाल (50) समेत दो अन्य के अब तक मरने की आधिकारिक सूचना मिली है। जबकि कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।       

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठेके का लाइसेंस धारक फरार है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, महाराजगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंगलवार को देर रात जहरीली शराब पीने वाले जो लोग इलाज के लिये लाये गये थे उनमें से तीन मृत अवस्था में थे। शराब पीने वालों की संख्या 30-35 तक बतायी गयी है।       

एक कर्मचारी ने बताया कि इन सभी की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अजय कुमार और कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

जिला प्रशासन ने सरकारी ठेके या किसी भी स्थल से ‘विंडीज़' नामक ब्रांड की देशी शराब के सेवन पर रोक लगाते हुए जिला कंट्रोल रूम से एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी ने विंडीज ब्रांड की देशी शराब का सेवन किया है तो वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच करा ले।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!