Edited By PTI News Agency,Updated: 21 Apr, 2021 11:35 PM

आगरा, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से उसके ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
आगरा, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से उसके ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र में ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गए और उन्हें बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया।
उन्होंने बताया कि भीषण टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की उसमें जलकर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
काकुआ चौकी के उपनिरीक्षक विधान चन्द्र कुश्वाह ने पीटीआई/भाषा को बताया कि ड्राइवर की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह भोपाल का रहने वाला था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।