कोविड-19 से और 187 लोगों की मौत, 33,214 नए मरीज

Edited By PTI News Agency,Updated: 21 Apr, 2021 10:12 PM

pti uttar pradesh story

लखनऊ, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 187 लोगों की मौत हुई है जबकि 33,214 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में यह अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं।

लखनऊ, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 187 लोगों की मौत हुई है जबकि 33,214 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में यह अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 187 मरीजों की मौत हुई है जो प्रदेश में संक्रमण से एक दिन में होने वाली सर्वाधिक मामले हैं। प्रदेश में अब तक इस वायरस संक्रमण से 10346 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस अवधि में सबसे ज्यादा 21 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 15, वाराणसी में 12 तथा गोरखपुर में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 33,214 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 5,902 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 2564, प्रयागराज में 1828, कानपुर नगर में 1811 और मेरठ में 1273 नए मरीज मिले हैं।

इस बार प्रदेश के पूर्वांचल के इलाकों में भी कोविड-19 के खासे मामले सामने आ रहे हैं। इनमें जौनपुर में 760, गाजीपुर में 468, देवरिया में 333, आजमगढ़ में 349, बलिया में 358 बलरामपुर में 162 संत कबीर नगर में 171 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 14198 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त 2,42,265 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 9,42,511 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 6,89,900 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,25,269 नमूनों की जांच की गई हैं राज्य में अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 नमूने जांचे जा चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!