Edited By PTI News Agency,Updated: 12 Aug, 2020 01:21 AM

नोएडा, 11 अगस्त (भाषा) गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर कानून के धारा 14 के तहत आठ अपराधियों की संपत्ति मंगलवार को जब्त की है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए है।
नोएडा, 11 अगस्त (भाषा) गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर कानून के धारा 14 के तहत आठ अपराधियों की संपत्ति मंगलवार को जब्त की है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपराध के माध्यम से संपत्ति अर्जित करने वाले आठ अपराधियों की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने लूट, हत्या, फिरौती जैसे जघन्य अपराधों के रास्ते करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।