Edited By PTI News Agency,Updated: 19 May, 2020 04:02 PM

लखनऊ, 19 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकारी, निजी और स्कूली बसों को इस्तेमाल करना चाहिए।
लखनऊ, 19 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकारी, निजी और स्कूली बसों को इस्तेमाल करना चाहिए।
यादव ने एक ट्वीट में सवाल उठाया, ''आम जनता को ये समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी, निजी और स्कूलों की पचासों हज़ार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए इन बसों को सदुपयोग क्यों नहीं कर रही है? ये कैसी हठ है? बस की जगह बल का प्रयोग अनुचित है।''
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।