Edited By Ramkesh,Updated: 07 Aug, 2022 02:07 PM

उत्तर प्रदेश में पुलिस पर दबंगई करने के आरोप अक्सर लगते रहते हैं। मगर लगता है कि पुलिस इस बात से सीख लेने को तैयार ही नहीं है। इसी संदर्भ में मेरठ जिले से एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी..
मेरठः उत्तर प्रदेश में पुलिस पर दबंगई करने के आरोप अक्सर लगते रहते हैं। मगर लगता है कि पुलिस इस बात से सीख लेने को तैयार ही नहीं है। इसी संदर्भ में मेरठ जिले से एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस बात पर लोगों ने पुलिस थाने में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया।
बता दें कि यह मामला थाना ब्रह्मपुरी का है। यहां पर एक युवक की पुलिसकर्मियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । जिसके बाद पुलिस कमियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पुलिसकर्मियों ने उस युवक की थाने में पिटाई कर डाली। पुलिसकर्मियों ने युवक को थप्पड़ और लात घूसों से बुरी तरह पीटा। वहीं घटना के समय मौजूद किसी व्यक्ति ने यह घटना का पूरा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल दिया।
घटना के बाद पीड़ित ने अपने संगठन बजरंग दल के लोगों को जानकारी दी, तो वो भारी तादात में थाने पहुंचे। उसके बाद उन लोगों ने पुलिस की इस दबंगई का विरोध किया। विरोध करने पर थाने में तो मौजूद पुलिस कर्मचारी लोगों से भिड़ गए और लोगों ने पुलिस की दबंगई के खिलाफ थाने में जमकर हंगामा किया। वहीं घटना के बाद आला पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हैं ।