चलती कार की छत पर अचानक दिखा युवक… अगले ही पल हाईवे पर मचा हड़कंप! शादी के काफिले का जानलेवा स्टंट वायरल होते ही पुलिस ने काटा मोटा चालान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 08:13 AM

groom s convoy fined rs 34 500 for stunting in a moving car on ganga expressway

Hapur News: गंगा एक्सप्रेसवे पर शादी के काफिले में चल रही कारों से जानलेवा स्टंट करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवक हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों से खतरनाक तरीके से बाहर लटककर स्टंट करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...

Hapur News: गंगा एक्सप्रेसवे पर शादी के काफिले में चल रही कारों से जानलेवा स्टंट करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवक हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों से खतरनाक तरीके से बाहर लटककर स्टंट करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चलती कार की छत पर चढ़ा युवक, खतरा बड़ा
वायरल वीडियो में दिखता है कि दूल्हे की कार सनरूफ खोलकर आगे बढ़ रही है। उसी काफिले में पीछे चल रही सफेद कार में कुछ युवक खिड़की और दरवाजे से बाहर झूलते दिखाई दे रहे हैं। एक युवक तो चलती कार की छत पर चढ़कर खड़ा हो गया। तेज रफ्तार में ऐसा स्टंट उसके लिए ही नहीं, हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी बेहद खतरनाक था।

PunjabKesari

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई एक्टिव
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, ट्रैफिक पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने गाड़ी का विवरण निकाला और नियमों का उल्लंघन करने पर चालक पर 34,500 रुपये का चालान लगा दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि हाईवे पर ऐसे स्टंट किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं हैं।

लोगों से पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि सफर के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और ऐसी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

स्टंट मनोरंजन नहीं, हादसे की वजह बनते हैं
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि वीडियो बनाने, रील शूट करने या मज़े के लिए किए गए ऐसे स्टंट किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। हाईवे पर इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!