नोएडा सिनेमा हॉल में खौफनाक मारपीट! फिल्म देखते हुए भिड़े दो पक्ष, चार युवकों ने हॉल में किया हमला—वीडियो वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 08:25 AM

horrific fight in cinema hall two groups clash while watching a movie

Noida News: नोएडा के सेक्टर 135 स्थित एक नामी मॉल के सिनेमा हॉल में 11 और 12 दिसंबर की रात फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, फिल्म के दौरान किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते......

Noida News: नोएडा के सेक्टर 135 स्थित एक नामी मॉल के सिनेमा हॉल में 11 और 12 दिसंबर की रात फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, फिल्म के दौरान किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते चार युवकों ने दूसरे दो युवकों को हॉल के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया।

हॉल में हुई मारपीट और वीडियो वायरल
सिनेमा हॉल में मौजूद लोग मारपीट का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर चुके हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे घटना की खबर तेजी से फैल गई।

पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि विवाद में शामिल पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें प्रथम पक्ष के अभिनव और रोहित, तथा दूसरे पक्ष के हर्षवर्धन, आशीष और विक्रांत शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। मॉल और सिनेमा हॉल में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के अनुसार पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरी घटना का मामला दर्ज कर रही है। इस घटना के बाद लोगों में चिंता का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!