बारात विवाद का सनसनीखेज मामला: दुल्हन ने 'मोटा' कहकर शादी तोड़ी, विरोध किया तो मारा-पीटा—दूल्हे ने वीडियो वायरल कर खोला पूरा सच

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Dec, 2025 11:56 AM

bride called off wedding by calling him fat and when he protested was beaten

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दहेज में ब्रिजा कार और 20 लाख रुपए मांगने के आरोप पर बारात लौटाने के मामले में अब दूल्हे का पक्ष सामने आया है। दूल्हे ऋषभ ने एक वीडियो जारी कर दहेज मांगने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और पुलिस प्रशासन...

Bareilly News(मोहम्मद जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली में दहेज में ब्रिजा कार और 20 लाख रुपए मांगने के आरोप पर बारात लौटाने के मामले में अब दूल्हे का पक्ष सामने आया है। दूल्हे ऋषभ ने एक वीडियो जारी कर दहेज मांगने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

दूल्हे का दावा: दहेज नहीं, बॉडी शेमिंग बनी वजह
दूल्हे ऋषभ का कहना है कि उसने या उसके परिवार ने कभी दहेज या कार की मांग नहीं की। उसके मुताबिक, शादी से पहले दुल्हन ने उसे 'मोटा' कहकर शादी से इनकार कर दिया था। ऋषभ का आरोप है कि लड़की पक्ष पहले से ही शादी नहीं करना चाहता था, इसलिए ऐन मौके पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर बारात लौटा दी गई।

मकान रजिस्ट्री और अलग रहने की शर्त
दूल्हे ने बताया कि दुल्हन पक्ष ने शादी के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। इनमें एक मकान दुल्हन के नाम पर रजिस्ट्री कराने और शादी के बाद संयुक्त परिवार में ना रहकर अलग घर में रहने की मांग शामिल थी। ऋषभ का कहना है कि उसने इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उस पर दहेज मांगने का आरोप लगाया गया और शादी तोड़ दी गई।

कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप
दूल्हे का आरोप है कि जब उसने इन शर्तों का विरोध किया तो दुल्हन के पिता और भाइयों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।

जेवरात और मोबाइल छीनने का आरोप
दूल्हे पक्ष का कहना है कि द्वारचार की रस्म के दौरान अचानक शर्तें रखी गईं। विरोध करने पर परिवार के लोगों के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन छीन लिए गए, ताकि कोई वीडियो न बना सके। दूल्हे की मां सुमन लता ने भी दुल्हन पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

लड़की पक्ष पर पैसों की मांग का आरोप
दूल्हे ऋषभ ने दावा किया कि लड़की पक्ष की ओर से लगातार पैसों और मकान की मांग की जा रही थी। जब उनकी शर्तें नहीं मानी गईं, तो दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर रिश्ता तोड़ दिया गया। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!