'मुस्लिम युवक ने पीट-पीटकर मेरा मुंह सुजा दिया...वो मुझे जान से मार देगा', युवती ने लगाए गंभीर आरोप; वीडियो जमकर वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Dec, 2025 10:49 AM

a muslim man beat me so badly that my face swelled up

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगा रही है। वो कह रही है...

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगा रही है। वो कह रही है कि ''उस मुस्लिम युवक ने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया और अब मार-मार कर उसने मेरा मुंह सुजा दिया... कमर पर भी खूब मारा, उसे भी नहीं छोड़ा…।'' वीडियो में वह रोते हुए लोगों और पुलिस से गुहार लगा रही है कि उसकी मदद की जाए।  

अब जानिए पूरा मामला 
युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रही है कि उसका नाम प्रियंका है। उसने कहा कि ''मैं शादीशुदा थी...मेरे बच्चे भी थे...तभी मेरी जिंदगी में मुस्लिम युवक आ गया। इसके बाद मेरी जिंदगी बदल गई।'' युवती आरोप लगाते हुए कह रही है कि मुस्लिम युवक ने उसका ऐसा मांइड वॉश किया गया कि उसे कुछ समझ ही नहीं आया और उसने मुझे अपने घर-परिवार और बच्चों तक से दूर कर दिया...।  

'पीट-पीटकर मेरा मुंह सुजा दिया...'
युवती का आरोप है कि युवक उसे बेरहमी से मारता-पीटता था। वीडियो में उसने कहा, ''उसने मारते-मारते मेरा मुंह सुजा दिया है। मेरे हाथ-पैरों में भी दर्द हो रहा है...। युवती ने कहा, उसने 2 दिनों से कुछ खाया भी नहीं है। अब आरोपी उससे कह रहा है कि वह उसे मारकर, उसके शव के टुकड़े करके, उसे ब्रीफकेस में पैक कर देगा। वीडियो में रोते हुए महिला कह रही है कि वह उसे मार डालेगा। उसने मदद की गुहार लगाई है। 

वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस 
महिला का ये वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो बिजनौर पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया है। महिला हरियाणा की रहने वाली है। मगर जिस युवक पर वह आरोप लगा रही है, वह बिजनौर का रहने वाला है। वह नोएडा में उस युवक के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी। महिला ने पहले से ही नोएडा में केस दर्ज करवा रखा है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!