पुलिसकर्मियों ने सूझ-बूझ से बचाई युवक की जान, 28वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश नाकाम

Edited By Imran,Updated: 30 Sep, 2024 11:58 AM

policemen saved the young man s life with their wisdom

नोएडा के सेक्टर-43 स्थित निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया। पीआरवी 3831 पर तैनात पुलिसकर्मियों, मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज कुमार, ने युवक को समझाने और बातों में...

नोएडा ( गौरव गर्ग ): नोएडा के सेक्टर-43 स्थित निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया। पीआरवी 3831 पर तैनात पुलिसकर्मियों, मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज कुमार, ने युवक को समझाने और बातों में उलझाने की रणनीति अपनाते हुए उसकी जान बचाई।

दरअसल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की एक युवक सेक्टर 43 के एक बिल्डिंग के 28वे मंजिल पर आत्महत्या के लिए चढ़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर युवक से बातचीत शुरू की। मुख्य आरक्षियों ने युवक को भावनात्मक रूप से संभाला और उसे आत्महत्या न करने के लिए मनाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने सही समय पर युवक को खींचकर जान बचा ली।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही दोनों पुलिसकर्मियों की बहादुरी की भी खूब तारीफ हो रही है। फिलहाल पुलिस युवक की काउंसलिंग करवा रही है। हालाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की युवक आत्महत्या की कोशिश क्यों कर रहा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!