पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हड़कंप: टोल मैनेजर का ब्लैकमेल का खेल, कपल और पुलिसकर्मियों के प्राइवेट वीडियो बनाकर वसूली; लाखों की ठगी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Dec, 2025 10:35 AM

sensational case of blackmail and extortion against purvanchal expressway toll

Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा पर 'एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) के मैनेजर आशुतोष सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग करके लोगों का वीडियो बनाना, उन्हें ब्लैकमेल करना...

Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा पर 'एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) के मैनेजर आशुतोष सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग करके लोगों का वीडियो बनाना, उन्हें ब्लैकमेल करना और अवैध वसूली करना शामिल है। मामले के सामने आने के बाद कंपनी ने आशुतोष को टर्मिनेट कर दिया है।

कैमरों का दुरुपयोग और निगरानी
आरोप है कि आशुतोष सरकार एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल कर रहा था। वह ना केवल एक्सप्रेसवे से गुजर रही गाड़ियों पर नजर रखता था, बल्कि आसपास के गांवों जैसे जरईकलों, हलियापुर और गौहनियों की महिलाओं और लड़कियों की गतिविधियों पर भी नजर रखता था। यह निगरानी घर के बाहर शौच आदि के लिए जाने वाली महिलाओं तक सीमित थी। इन सभी गतिविधियों का प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है।

प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग
आरोप है कि अगर कोई नवयुवक या युवती प्रेम-प्रसंग करते हुए कैमरे में पकड़े जाते थे, तो आशुतोष उनका वीडियो बनाकर मौके पर पहुंचता था और ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। मिल्कीपुर (अयोध्या) के एक युवक से इसी तरह 10,000 रुपए वसूले गए थे।

पुलिसकर्मियों से भी वसूली
एक अन्य घटना में, माइलस्टोन 144 के पास आशुतोष ने ट्रक चालक और महिला के मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली का वीडियो बनाया और पुलिस से भी 2,000 रुपए वसूले।

नवविवाहित जोड़े से लाखों की वसूली
बीते माह, 25 अक्टूबर को लखनऊ का एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहा था। बल्दीराय थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 93 के पास आशुतोष ने उनका वीडियो बनाकर मौके पर पहुंचा और वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने नवविवाहित जोड़े से 32,000 रुपए वसूले और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।

अवैध वसूली की अन्य घटनाएं
आरोप है कि आशुतोष एक्सप्रेसवे पर किसी भी दुर्घटना में भागने वाली गाड़ियों का नंबर निकालकर उनसे अवैध वसूली करता था। इस तरह लाखों की राशि वह अवैध तरीके से वसूल चुका है।

कंपनी ने की कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद कंपनी ने आशुतोष सरकार को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया। पुलिस और कंपनी अब इस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!