30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने आ सकते हैं PM मोदी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Jul, 2021 10:16 AM

pm may come to inaugurate medical colleges in siddharthnagar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में ''पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज'' तथा आठ अन्य मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के लिए आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 30 जुलाई को...

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में 'पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज' तथा आठ अन्य मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के लिए आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 30 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के लिए सिद्धार्थनगर आ सकते हैं। उनके इस संभावित दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्रीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। बुधवार को सांसद जगदंबिका पाल और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने भी तैयारियों का जायजा लिया था। 

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर में पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा वह आठ अन्य जिलों में भी बने मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार से रविवार के बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिद्धार्थनगर पहुंच सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2018 में सिद्धार्थनगर में पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से एक मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। त्रिपाठी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!