Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Dec, 2025 06:11 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर अखिल विश्वनाथ का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है .....
UP Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर अखिल विश्वनाथ का 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुरुआती जानकारियों के अनुसार, 11 दिसंबर को केरल में उनके घर से उनका शव बरामद किया गया। जिसके बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके दोस्त और फैंस गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
मौत को लेकर क्या सामने आया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिल विश्वनाथ का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि जब उनकी मां गीता काम से लौटीं, तब उन्होंने यह दुखद दृश्य देखा। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले अखिल के पिता का एक्सीडेंट हुआ था और वह अस्पताल में भर्ती थे, जिससे परिवार पहले ही तनाव में था।
परिवार की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिंग के अलावा अखिल परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए एक मोबाइल फोन की दुकान में मैकेनिक के तौर पर पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे। हालांकि हाल के दिनों में वह काम पर नहीं जा रहे थे।
बचपन से ही एक्टिंग में सक्रिय थे अखिल, फिल्म ‘चोला’ से मिली खास पहचान
अखिल विश्वनाथ को उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए जाना जाता था। उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सरकारी स्तर पर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उनके शानदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई। अखिल को सबसे ज्यादा पहचान सनल कुमार शशिधरन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चोला’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी
गहरे सदमे में पूरी इंडस्ट्री
अखिल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। अभिनेता मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए दुख जताया। वहीं फिल्म ‘चोला’ के निर्देशक ने भी अखिल के निधन को दिल दहला देने वाला बताया और एक लंबा नोट लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें : धड़ल्ले से बेची जा रही थी Child Porno*graphy Video! Lucknow के युवक पर FIR दर्ज, संदिग्ध चैट और ट्रांजैक्शन के मिले रिकॉर्ड, होश उड़ा देगा पूरा मामला
लखनऊ: इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो बेचने के गंभीर आरोपों में आलमबाग थाने में मनराज मीणा निवासी डीजल कॉलोनी, आलमबाग के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो, हैदराबाद से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है ... पढ़ें पूरी खबर....