Pahalgam Terror Attack: 'दुल्हन के सामने उजड़ गया सुहाग, अब सिर्फ यादें रह गईं…' आतंकी हमले में मारे गए शुभम का अंतिम संस्कार आज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 06:19 AM

pahalgam attack body of kanpur businessman may be brought this morning

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी का शव गुरुवार सुबह यानी आज (24 अप्रैल) यहां लाया जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र...

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी का शव गुरुवार सुबह यानी आज (24 अप्रैल) यहां लाया जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया।

CM योगी पीड़ित परिवार से उनके आवास पर मिलेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शव को सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया और गुरुवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 9:30 बजे पीड़ित परिवार से उनके आवास पर मिलेंगे। वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने कहा कि वह कानपुर में द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

2 बजे तक शहर में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा
इस बीच, ‘कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन' के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि स्थानीय व्यापारी संघों ने आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को अपराह्न 2 बजे तक शहर में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है। द्विवेदी की शादी 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी और कश्मीर के पहलगाम में द्विवेदी की पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य हो गए थे घायल
बताया जा रहा है कि सीमेंट के कारोबारी शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के 9 अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी मनाने के लिए कश्मीर गए थे। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!