Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Nov, 2021 01:21 PM

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी से जेल में मुलाकात कर चर्चा में आ गए हैं। राजभर ने अचानक बांदा जेल पहुंचकर मुख्तार से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो राजभर और अंसारी के बीच विधानसभा चुनाव लेकर हु...
बांदा: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी से जेल में मुलाकात कर चर्चा में आ गए हैं। राजभर ने अचानक बांदा जेल पहुंचकर मुख्तार से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो राजभर और अंसारी के बीच विधानसभा चुनाव लेकर हुई करीब एक घंटे तक चर्चा हुई।

इस बीच राजभर ने मुख़्तार अंसारी से मुलकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे उनका पुराना रिश्ता रहा है। मुख़्तार जहां से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे अपने टिकट पर लड़ाएंगे। राजभर ने इस दौरान बांदा में गाड़ियों की चेकिंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मऊ की रैली के बाद सरकार बैखलाहट में है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है। यही वजह है कि खिसियाहट में उनकी गाड़ियों की चेकिंग करवाई की गई। राजभर ने कहा कि मुख़्तार अंसारी से उनका पुराण रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि मुख़्तार अंसारी को उनकी पार्टी टिकट देगी। वे जहां से चाहेंगे उन्हें वहां से सुभासपा टिकट देगी।

दरअसल, मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में प्रभाव माना जाता है। इसी को लेकर माना जा रहा है कि राजभर बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को साधने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद से राजभर के हौसले बुलंद हैं। तो वहीं यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर खासा सक्रीय हैं।