नोएडा पुलिस ने शाहबेरी में अवैध रूप से बनाए गए 56 फ्लैट किए कुर्क, जानिए कितने करोड़ की है संपत्ति

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Apr, 2021 10:13 AM

noida police attaches 56 flats of 22 crore illegally constructed at shahberry

जनपद के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लैट बनाकर सीधे- साधे लोगों को बेचने वालों की करीब 22 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत गुरुवार को कुर्क....

नोएडा: जनपद के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लैट बनाकर सीधे- साधे लोगों को बेचने वालों की करीब 22 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत गुरुवार को कुर्क की। पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिसरख पुलिस थाने में 2019 में दर्ज एक मामले में सत्यम रियल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि समूह के रोहित, हरीश और विकास चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि अदालत के आदेश पर करीब 22.40 करोड़ कीमत वाले इन 56 फ्लैटों को जिला पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!