मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी: होली से पहले 89 बोरों में भरी 22 लाख की भांग बरामद

Edited By Umakant yadav,Updated: 05 Mar, 2021 02:39 PM

mathura police s big success 22 lakh cannabis in 89 sacks recovered before holi

उत्तर प्रदेश में मथुरा कोसीकलाँ इलाके के कोटवन इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 लाख रूपए की भांग बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के अनुसार कोटवन पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान कैन्ट्रा गाड़ी से 35 कुंतल भांग बरामद की गई है जो...

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा कोसीकलाँ इलाके के कोटवन इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 लाख रूपए की भांग बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के अनुसार कोटवन पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान कैन्ट्रा गाड़ी से 35 कुंतल भांग बरामद की गई है जो 89 बोरों में भरी हुई थी। बरामद भांग की कीमत लगभग 22 लाख है।

उन्होंने बताया कि तस्करों ने भांग को फूल गोभी के नीचे छिपा रखा था। प्रत्येक बोरे में 40 किलो भांग की पत्ती भरी हुई थी तथा कुल बरामद भांग की मात्रा 3560 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गाड़ी के साथ ही 37900 रूपए नगद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गुरूवार को की गई पुलिस की इस कार्रवाई में गाड़ी चालक मय्यूर अली गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!