शादी शुदा युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट, जानिए किन्नरों ने युवक को क्यों दी दर्दनाक सजा ?

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jul, 2025 02:53 PM

married man s private part cut off know why eunuchs gave him

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए किन्नरों के साथ गाने बजाने का काम कर रहे युवक को किन्नरों ने कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा पिलाकर बेहोश कर उसके प्राइवेट पार्ट काट कर...

रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए किन्नरों के साथ गाने बजाने का काम कर रहे युवक को किन्नरों ने कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा पिलाकर बेहोश कर उसके प्राइवेट पार्ट काट कर किन्नर बना डाला। पीड़ित को जब होश आया तो उसके होश उड़ गए  घटना की जानकारी परिजनों को दी। आनन- फानन में उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

किन्नर बनाने की आशंका
पुलिस सूत्रों ने आशंका जताई है कि प्रथम दृष्ट यह हो सकता है आरोपियों ने पीड़िता को किन्नर बनाने के उद्देश्य से उसके प्राइवेट पार्ट को काटा हो। फिलहाल विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिनका प्राइवेट पार्ट काटा गया है वह शादी शुदा है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवक पहले से है शादी शुदा
पीड़ित सुनील ने बताया मैं गांव कमालपुर थाना पटवाई का रहने वाला हूं मेरी दो बेटियां थी एक बेटी खत्म हो गई एक बेटी है और मेरी घरवाली भी है। मैं जागरण में झांकी का प्रोग्राम करता हूं। मैं 26 तारीख को प्रोग्राम करने जा रहा था। एक रवीना नाम की किन्नर है जो शाहाबाद में रहती है वह भी पहले लड़का था उसने लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन गया, उससे जान पहचान मेरी बहुत पहले से है उसके घर में मेरा आना जाना था और मेरे घर में उसका, 26 तारीख को वह मुझे एक प्रोग्राम में मिल गया काफी दिन से हम लोग मिल नहीं रहे थे उसने बोला चलो घर चलो चाय नाश्ता करके प्रोग्राम पर चले जाना, उसमें रवीना और उसका यार विकास और उसकी गुरु है भुरी तो रवीना अपने घर ले गई उसने कोल्डिंग पिलाई मुझे उसमें पता नहीं क्या था मैं पीते ही बेहोश हो गया।

युवक को पांच दिन बाद आया होश
पीड़ित ने बताया मुझे चार-पांच दिन के बाद होश आया है उसके बाद जब मैंने देखा कि मेरा प्राइवेट पार्ट नहीं है जो रवीना नें, विकास ने काट दिया। जब होश आया तो मैं उसके घर पर था और घर पर कोई नहीं था तो वहां से मैं चुपके से भाग गया। मेरी कोई उससे आपसी दुश्मनी नहीं थी। मैंने इसकी शाबाद थाने में कंप्लेंट करी है और अपने घर वालों को फोन किया फिर मुझे घर वाले थाने लेकर गए।

पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रही है।  पीड़ित ने कहा कि मैं यह चाहता हूं कि मुझे इंसाफ मिले। आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए मुझे इंसाफ मिलना चाहिए।

जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,, कल देर शाम को थाना शाहबाद पर एक महिला ने सूचना दी थी उनके पति जो किन्नरों के साथ डांस पार्टी में काम करते हैं उनको नशा देकर के उनके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है और उनको शारीरिक क्षति पहुंचाई गई है। इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना शाहबाद पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।  उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है पूछताछ में जो भी अन्य तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!